Daily Current Affairs 2021 in Hindi : डेली करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी भाग – 2
सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने World_Polity आपके लिए करेंट अफेयर्स Current Affairs 2021 in Hindi for Competitive Exams के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स 2021 – Daily Current Affairs 2021 in Hindi से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स 2021 Current Affairs 2021 in Hindi के प्रश्न पढ़ सकते हैं।
Current Affairs 2021 in Hindi : करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी
21. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 05 अप्रैल
22. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Covid टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी उपहार योजना शुरू की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
23. डिजिट इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
Ans. विराट कोहली
24. किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता इसामु अकासाकी का निधन हुआ है ?
Ans. जापान
25. मनोहर पार्रिकरः ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. नितिन गोखले
26. किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया है ?
Ans. LG
27. किसने पांच दिवसीय ‘ट्यूलिप फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया है ?
Ans. मनोज सिन्हा
28. किस राज्य के गृह मंत्री ने भ्रस्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. महाराष्ट्र
29. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?
Ans. रूस
30. किस IIT ने दृष्टिवाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है ?
Ans. IT कानपुर
31. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 04 अप्रैल
32. किस देश के राष्ट्रपति ने II-IB बीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है ?
Ans. अमेरिका
33. किस देश ने हांगकांग की चुनावी प्रणाली में विवादास्पद परिवर्तन वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
Ans. चीन
* Must Read : GK Questions and Answers on Indian National Congress in Hindi
34. NDB ने किस देश के लिए 01 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. रूस
35. किस कंपनी की महिला CEO डेनिस कोट्स ने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है ?
Ans. बेट365
36. विश्व बैंक ने किस देश को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए हैं ?
Ans. अफगानिस्तान
37. किस राज्य में अडानी ग्रुप ने 1169 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजना हासिल की है ?
Ans. ओडिशा
38. ICC महिला विश्वकप 2022 का आधिकारिक गीत किसे घोषित किया गया है ?
Ans. गर्ल गैंग
39. विश्व बैंक और AIIB ने किस राज्य के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है ?
Ans. पंजाब
40. किस बैंक के अध्यक्ष आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया है ?
Ans. J&K बैंक
— Previous ** भाग – 1 ** भाग – 3 **
* Download our Android App – CLICK HERE
For timely updates related to your query on Polity, International Polity, Indian Polity, GK, Trending Topics, Govt Job, UPSC, APSC – like us on Facebook or join our telegram channel & Subscribe our channel on Youtube. To Read more visit World_Polity. Thank You
* Top Related Searches :
* 67th National Film Awards 2020 Winners List
* Computer Questions for Upcoming Examinations